- Advertisement -
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बुधवार को भारत में 10,000 से कम रुपए में Xiaomi Redmi Y3 और Redmi 7 को लॉन्च किया है। कंपनी ने Redmi Y3 दो वैरियंट लॉन्च किए हैं। 3जीबी और 64 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 9999 रुपए है, जबकि 4जीबी और 64 जीबी वैरियंट की कीमत 11999 रुपए है। वहीं Redmi 7 के भी दो वैरियंट लॉन्च किए गए। इसके 2जीबी+32जीबी की कीमत 7999 रुपए है, जबकि 3जीबी+32जीबी वैरियंट की कीमत 8999 रुपए है।
इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, ऑरा प्रिस्म डिजाइन, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।
डिस्प्ले – 6.26 इंच एचडी+
रेजॉल्यूशन – 720×1520 पिक्सल
ऐस्पेक्ट रेशियो – 19:9
प्रोसेसर – ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 632
मेमोरी – 3GB/4GB रैम, 32GB/64GB स्टोरेज
कैमरा – 12+2MP रियर, 32MP सेल्फी
बैटरी – 4000mAh
डायमेंशन – 158.65×76.43×8.47 mm
वजन – 180 ग्राम
कनेक्टिविटी फीचर – 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक
परफॉरमेंस: कंपनी Redmi Y3 के लॉन्च पर ही नहीं रुकी। इवेंट पर उम्मीद के मुताबिक Redmi 7 को भी लॉन्च किया गया। Redmi 7 में सबसे पहले स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 632 की पावरफुल चिप दी गई है। इसमें Kryo 250 मौजूद है। Redmi 7 में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 17 दिन का स्टैंड-बाय और 2 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
कैमरा: इसके रियर पर 12MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Redmi 7 AI पोर्ट्रेट मोड़ के साथ AI सीन डिटेक्शन दिया गया है। इसके फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें AI फेस अनलॉक दिया गया है। फुल HD रिकॉर्डिंग 60fps पर की जा सकेगी।
डिजाइन: इस फोन में भी Note सीरीज की तरह Aura डिजाइन दिया गया है। Redmi 7 में 6.26 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, TUV सर्टिफाइड रीडिंग मोड दिया गया है। Redmi 7 Aura Smoke डिजाइन के साथ लूनर रेड,कॉमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। फोन में IR ब्लास्टर, 2+1 कार्ड स्लॉट और 3.55mm हैडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्प्लैश-प्रूफ कोटिंग दी गई है।
- Advertisement -