- Advertisement -
नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi)ने भारत में दो और नए स्मार्टफोन लांन्च किए हैं। इनमें रेडमी के 20 प्रो और रेडमी के 20 शामिल हैं। इस कंपनी ने रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) मॉडल को लेकर दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन (Fastest Smartphone) है, जो क्वॉयलकॉम स्नैलपड्रैग 855 प्रोसेसर से लैस है और इस प्रोसेसर को सबसे प्रीमियम बताया जा रहा है। रेडमी के 20 प्रो के 6 जीबी रेम व 128 जीबी स्टो रेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। वहीं रेडमी के 20 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 और 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टो रेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है।
बताया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 22 जुलाई दोपहर बाद से शुरू कर दी जाएगी और ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart),एमआईडॉटकॉम (mi.com) तथा एमआई होम (mi home) पर होगी। इसके अलावा रेडमी के20 प्रो में थ्रीडी कर्व्ड ग्लास लगाया गया है और फ्रंड तथा बैक हिस्सा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित किया गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि रेडमी के 20 प्रो स्मार्टफोन वनप्लस 7 और आईफोन एक्सा से हल्का है। इसकी अन्य खूबियों में मेन कैमरा के तौर पर 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्सो 586 सेंसर है और रियर कैमरा में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं इसके पीछे 8 एमपी और 13 एमपी के कैमरे भी हैं। सेल्फी के लिए वाइडएंगल मोड 20 एमपी पॉपअप कैमरा है। इसका पॉपअप कम सेल्फी कैमरा 0.8 सेकेंड में बाहर आ जाता है और इसमें कैमरा इज लाइटिंग सिस्टम भी है। गिरने से बचने के लिए दिए गए फीचर के तहत इसका सेल्फी कैमरा गिरने पर अपने आप ही अंदर चला जाता है। रेडमी के 20 प्रो में फिंगरप्रिंट सेंसर, गेम परफार्मर एकरिनो 640 सीपीयू, नाइट विजन मोड और बेहतर कलर जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं रेडमी के20 में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप और बैक में 48 एमपी, 13 एमपी और 8 एमपी के कैमरे दिए गए हैं।
- Advertisement -