नए साल पर Xiaomi की सुपर सेल, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे है स्मार्टफोन्स

नए साल पर Xiaomi की सुपर सेल, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे है  स्मार्टफोन्स

- Advertisement -

नई दिल्ली । Xiaomi नए साल में स्मार्टफोन्स (Smartphones) खरीदने वालों के लिए बंपर ऑफर लाया है। वैसे तो  यह ऑफर सीमित समय के लिए है। ऐसे में  अगर आप स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते है तो 1-8 जनवरी तक के लगे mi.com से रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी के20 सीरीज, पोको एफ1 और रेडमी नोट 7एस स्मार्टफोन्स सुपर सेल (Super sale ) में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई भी देने का वादा किया हैं । इनके अलावा इस सुपर सेल में रेडमी 8ए, रेडमी गो, रेडमी वाई3 और रेडमी 7ए स्मार्टफोन्स भी कम कीमत पर मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं कि ‘मी सुपर सेल’ के दौरान Xiaomi के किस स्मार्टफोन पर कितनी छूट मिल रही है।


इन स्मार्टफोन्स की कीमतो में 2 हजार की कटौती हुई हैं । रेडमी नोट 7 एस का 3GB + 32GB मॉडल सेल के दौरान 8,999 रुपये और 4GB + 64GB मॉडल 9,999 रुपये में मिल रहा है। Xiaomi सुपरसेल में K 20 सीरीज पर भी भारी छूट हुई हैं । इस स्मार्टफोन का 6GB + 64GB मॉडल 19,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल 22,999 रुपये में Mi.com पर सीधा जा के खरीद सकते है। इसकी ओरिजिनल कीमत क्रमश: 21,999 और 23,999 रुपये है। वहीं, रेडमी K20 प्रो का 6GB + 128GB मॉडल 24,999 रुपये और 8GB+256GB वैरायटी 27,999 रुपये में उपलब्ध है। रही बात बजट स्मार्टफोन्स की तो आप को बता दे की रेडमी 7ए के 2GB + 16GB वेरियंट को 4,999 रुपये और 2GB + 32GB वेरियंट को 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Xiaomi के पॉप्युलर पोको एफ1 स्मार्टफोन का 64GB हैंडसेट का दाम 14,999 रुपये और 256GB हैंडसेट (Handset)18,999 रुपये मिल रहा हैं। सेल के दौरान पोको एफ1 की कीमत में 4 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। यह सेल सिमित समय के लिए हैं तो आप 8 जनवरी से पहले mi.com पे जाके खरीद सकते हैं ।

- Advertisement -

Tags: | India | Xiaomi | स्मार्टफोन्स | tech news | mi super sale | सुपर सेल | gadgets news | mobile phones discount
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है