Home » News » फिर से लौटे ‘Yamla Pagla Deewana’ : धर्मेंद्र ने Share किया First Look
फिर से लौटे ‘Yamla Pagla Deewana’ : धर्मेंद्र ने Share किया First Look
Update: Friday, February 2, 2018 @ 7:52 PM
नई दिल्ली। धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां,
आपकी चहेती फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है और फिल्म की शूटिंग भी लगभग खत्म हो चुकी है। ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ का पहला लुक धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपसे जुड़े हसीन ख्वाबों का मेरा, सिलसिला ये.. यू ही चलता रहे! यू ही चलता रहे! पूरे होने के करीब ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ के सेट पर। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंदा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। धर्मेंद्र और दोनों बेटों की इस फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। धर्मेंद्र ने कहा कि ‘यमला पगला दीवाना 3’ बेहतरीन फिल्म होगी।