Home » देश-दुनिया » Yashwant बोले- कर्नाटक का ‘नाटक’ अगले लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है
Yashwant बोले- कर्नाटक का ‘नाटक’ अगले लोकसभा चुनाव का रिहर्सल है
Update: Friday, May 18, 2018 @ 11:54 AM
नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी नेता Yashwant Sinha ने गुरुवार को कर्नाटक के ताजा सियासी घटनाक्रम को अगले लोकसभा चुनाव का रिहर्सल बताते हुए चुटकी ली कि ‘अभी जो हो रहा है, वह अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद फिर होगा।’ पिछले महीने
BJP से इस्तीफा देने वाले पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा है कि पार्टी से नाता तोड़कर उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने उस पार्टी से रिश्ता तोड़ा है, जो Karnataka में लोकतंत्र को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
BJP अगले साल लोकसभा चुनाव में बहुमत चूकने के बाद भी भी वही करेगी, जो वह कर्नाटक में अभी कर रही है।’
BJP सरकार के खिलाफ एक और याचिका
Karnataka की सियासी लड़ाई में अब वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी कूद पड़े हैं। राम जेठमलानी ने कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा
BJP को सरकार बनाने का न्योता देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जेठमलानी ने राज्यपाल के फैसले को ‘संवैधानिक शक्ति का घोर दुरुपयोग’ बताया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने तत्काल सुनवाई के लिए दायर की गई जेठमलानी की याचिका पर विचार किया और कहा कि गुरुवार तड़के कर्नाटक मामले की सुनवाई करने वाली तीन सदस्यीय स्पेशल बेंच शुक्रवार को इस पर सुनवाई करेगी।