- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम (Weather) एक बार फिर बदलने वाला है। जिसके मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) की तरफ से प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, गर्जना और बारिश-बर्फबारी हों की संभावना को देखते हुए अलग-अलग इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। इस दौरान ठंड बढ़ने के आसार भी हैं। वहीं 27 फरवरी से लगातार दो मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जाते गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम को शिमला में बारिश (Rain) का अनुमान है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी के लिए जहां येलो अलर्ट (Yellow Alert) , वहीं, 29 फरवरी को ऑरेंज (Orange) जारी किया गया है।
image description
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 व 29 फरवरी को मंडी जिला के कुछ एक क्षेत्रों में भारी वर्षा, तेज हवाएं अैर बिजली एवं बर्फबारी (Snow Fall) की यलो व ऑरेंज चेतावनी जारी की है। उन्होंने मौसम के खराब रहने के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी नागरिकों व पर्यटकों से अपील की कि अधिक उंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज रखें। अधिक उंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचें व अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें।
- Advertisement -