- Advertisement -
नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank)पर लगे सभी प्रतिबंध बुधवार शाम 6 बजे से हट गए हैं लेकिन अब भी बैंक के ग्राहकों को पैसे निकलवाने के लिए दिक्कत आ रही है। गौर हो, आरबीआई (RBI)के लगाए गए प्रतिबंधों के हटने से बाद से ग्राहक आज शाम से 50 हजार से ज्यादा की निकासी कर सकते थे लेकिन बैंक के मोबाइल ऐप पर अनेबल टू प्रोसेस योर रिक्वेस्ट (Able to process your request)ही दिख रहा है। बैंक के मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं अभी भी काम नहीं कर रही हैं।
यस बैंक के ग्राहक ट्विटर पर यस बैंक को टैग कर लगातार सर्विसेज के शुरू ना होने की बात कह रहे हैं। एक ग्राहक ने लिखा- ‘बैंक कह रहा है सभी सर्विसेज शुरू हो गई हैं। लेकिन मेरा क्रेडिट कार्ड अभी तक काम नहीं कर रहा है। वहीं, एक ग्राहक ने अपने यूपीआई अकाउंट को लेकर शिकायत की है। बैंक के बड़े दावे करने के बावजूद ग्राहकों को बहुत परेशानियां हो रही हैं। ग्राहकों की ओर से अनेबल टू प्रोसेस योर रिक्वेस्ट के मैसेज से जुड़े स्क्रीन शॉट शेयर किए जा रहे है। वहीं अभी तक इस मामले में बैंक का कोई जवाब नहीं आया है।
- Advertisement -