-
Advertisement
#Kangra: लगातार 9वीं बार जीता पंचायत चुनाव, 23 साल की उम्र में पहली बार बने थे प्रधान
कांगड़ा। जिला कांगड़ा (#Kangra) की तहसील शाहपुर की ग्राम पंचायत मंझग्रां (लदवाड़ा) के 66 वर्षीय योग राज चड्ढा ने इस बार लगातार 9वीं बार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) जीता है। वह लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और लोगों का उन पर भरोसा अभी भी कायम है। जब प्रधान पद आरक्षित होता है तो योगराज उपप्रधान की जिम्मेदारी निभाते हैं। इस बार प्रधान का पद आरक्षित होने के चलते वह उपप्रधान का चुनाव लड़े थे। चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की। इस बार के चुनाव में भी 51 फीसदी वोट लेकर 9वीं बार जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: हलेड़कलां जिला परिषद वार्ड से अंजना ही विजेता- री-काउंटिंग में जीत का अंतर बढ़ा
ग्राम पंचायत लदवाड़ा के नवनिर्वाचित उपप्रधान योग राज चड्ढा ने बताया कि वर्ष 1978 में केवल 23 वर्ष की आयु में गांव के लंबरदार चौधरी बंसीलाल को हरा कर पहली बार ग्राम पंचायत लदवाड़ा से प्रधान बने थे। उन्होंने बताया कि 1978 में रसूखदार लोग ही चुनाव लड़ने की सोच सकते थे। लेकिन, जब वह 23 वर्ष के थे तो गांव के कुछ लोगों ने प्रधान (Pradhan) का चुनाव लड़ने के लिए कहा। उन्होंने बहुत सोचा और फिर चुनाव लड़ने का मन बना लिया। उस समय ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला और वह पंचायत प्रधान चुने गए। इसके बाद 1983-85, 1986, 1990, 1995 तक लगातार पंचायत के प्रधान रहे।