- Advertisement -
बरसात का मौसम अपने साथ गर्मी से बचने के लिए बारिश तो लाता है, लेकिन साथ ही लाता है बीमारियां। इस मौसम में उमस के कारण बैक्टीरिया (Bacteria) तेजी से बढ़ते हैं और कई तरह की बीमारियां फैलाते हैं। खासकर पानी से फैलने वाली बीमारियां इस मौसम में ज्यादा होती हैं। ऐसे समय में लोग एंटिबायॉटिक्स (Antibiotics) का सहारा लेते हैं। अक्सर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ही एंटिबायॉटिक्स ले लेते हैं। अगर आप भी बीमार पड़ने पर बिना डॉक्टर से पूछे एंटिबायॉटिक्स खाते हैं तो सावधान हो जाइए।
बेवजह एंटिबायॉटिक्स का इस्तेमाल आपको दूसरी बीमारियों के प्रति असुरक्षित बना सकता है क्योंकि इससे कई अच्छे बैक्टीरिया मर जाते हैं। इनके ज्यादा इस्तेमाल से शरीर में एंटिबायॉटिक्स के लिए प्रतिरोधक क्षमता (Resistance capacity) भी बढ़ जाती है। ऐसे में हो सकता है कि जरूरत पड़ने पर शरीर को इसका फायदा न पहुंचे। बेवजह एंटिबायॉटिक्स खाने से बेहतर होगा कि आप बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक रहें और उनसे बचने की कोशिश करें। बरसात में कॉलरा, पीलिया और फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इनसे बचाव करना जरूरी है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
- Advertisement -