- Advertisement -
आप उम्र दराज हैं,बाहर आने-जाने में दिक्कत है,आपको बैंक से पैसे तक निकालने के लिए परेशानी से जूझना पड़ता है,जरूरी नहीं है कि आप उम्र दराज ही हो कम उम्र वालों के लिए भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफर लेकर आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)की डोर स्टैप बैंकिंग (Door Step Banking) के तहत अपने 41 करोड़ ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ देने जा रहा है। इस सुविधा के तहत 41 करोड़ अकाउंट होल्डर घर बैठे 10 हजार रूपए कैश मंगवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक नंबर पर कॉल करना होगा।
एसबीआई की वेबसाइट पर डोर स्टैप बैंकिंग को लेकर डिटेल में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस सुविधा का लाभ 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग जो (Disabled) डिसेबल हैं, इसके अलावा केवाईसी (KYC) अनुपालन वाले अकाउंट होल्डर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत होना जरूरी है। लेकिन इस सुविधा का लाभ ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट व नॉन पर्सनल अकाउंट में नहीं लिया जा सकता। सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बैंक की होम ब्रांच के पांच किलोमीटर के दायरे में रहता होना चाहिए। इसके लिए किसी को भी एसबीआई के टोल फ्री नंबर 1800 1037 188 या 1800 1213 721पर काॅल करनी होती है। या फिर www.psbdsb.in की वेबसाइट पर जाकर भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा DSB मोबाइल ऐप (Mobile App) डाउनलोड कर भी इसका लाभ ले सकते हैं।
बैंक कैश डिलिवरी के अलावा भी कई अन्य सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है। जिसमें कोई भी उपभोक्ता एक दिन में ट्रांजेक्शन में अधिकतम 20 हजार रूपए तक कैश निकाल व जमा करवा सकता है। इसके तहत चेक,ड्राफ्ट,पे आर्डर के लिए पिक-अप सर्विस मिल रही है। ये सेवाएं आपको शुल्क चुकाकर मिल सकती हैं। इसमें (Financial Transaction) फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रूपए और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 60 रूपए चुकता करने होते हैं।
- Advertisement -