- Advertisement -
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ने से जहां हमें कई चीजों से आराम मिलता है। वहीं, इसके विपरीत परिणाम भी देखने को मिल जाते हैं। इसके कारण कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड होते हैं। इन ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आपके बैंक अकाउंट भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह आपके बैंक अकाउंट को ऑनलाइन फ्रॉड से बचा पाएंगे।
यह भी पढ़ें- यहां लोगों के बैंक खाते में अपने आप आ रहे हैं पैसे, कौन भेज रहा है नहीं मालूम
OTP नंबर को चुराने के लिए हैकर फोन पर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे OTP नंबर पूछ कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड को रीन्यू या अपडेट करने की बात करता है, या फिर आपसे कहेगा कि आपको एक एसएमएस मिलेगा, जिसे वापस सेंडर को भेजना है। इन इनक्रिप्टेड SMS में एक लिंक होता है, जिसे क्लिक करते ही सारे एसएमएस हैकर के फोन पर ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाते हैं। इसके जरिए आपका खाता खाली होते देर नहीं लगती।
- Advertisement -