- Advertisement -
नई दिल्ली। कुछ समय पहले से फेसबुक ने सुविधा लोगों को दी जिसका नाम है Profile Lock। इस सुविधा के तहत आप अपनी प्रोफाइल को लॉक लगा सकते हैं ताकि जो लोग आपके दोस्त नहीं हैं वो आपकी प्रोफाइल में ताकझांक ना कर सके और फोटो भी कोई ना देखा सके। दरअसल, Facebook में तांका-झांकी करने वाले लोग बहुत हैं। यूजर्स को ऐसे लोगों से बचाने के लिए ही फेसबुक ने Locked Profile फीचर लागू किया है। सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप अपने फेसबुक आईडी (Facebook ID) के लिए Locked Profile चुनते हैं तो आपके दोस्तों के अलावा कोई दूसरा यूजर फोटो नहीं देख सकता है। इस फीचर की एक अच्छी बात ये भी है कि कोई अनजान आपके पोस्ट और अन्य जानकारियां भी नहीं देख सकता।
आपके पास भी कई ऐसे Friend Request आती होंगी जिनकी प्रोफाइल लॉक होगी। अब ऐसे में सबसे बड़ी समस्या ये है होती है कि बिना जानें कैसे किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया जाए। आपकी इस समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं। हम आपको बताते हैं ऐसी ट्रिक्स जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं।
हालांकि आपके Profile का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है। Facebook पर Locked Profile देखना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Locked Profile पर जाएं। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर राइट क्लिक करें। अब Copy Image Address पर टैप करें। एक नया विंडो खोलकर उसमें url पेस्ट करें। Locked Profile की फोटो दिख जाएगी।
- Advertisement -