- Advertisement -
इन दिनों बॉलीवुड में आलिया भट्ट छाई हुई हैं। एक्टिंग में आलिया कमाल करती ही हैं फैशन में भी उनका कोई जवाब नहीं है। चाहे रेड कार्पेट हो या फिर प्रमोशनल इवेंट हर जगह उनका स्टाइल देखते ही बनता है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैशन की सबसे खास बात यह है कि इसे कोई भी फॉलो कर सकता है खासकर कॉलेज गर्ल्स (College girls) के लिए तो आलिया फैशन आइकन हैं।
आलिया का जिप्सी स्टाइल गर्मियों के लिए बहुत बेहतरीन है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटोज शेयर किए, जिसमें उन्होंने मरून कलर की जिप्सी ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस पर ट्रडिशनल वाइट प्रिंट है जो उसे खूबसूरत लुक दे रहा है। ड्रेस के नीचे बॉर्डर पर गोल्डन डिजाइन है जो प्लीट्स के साथ फॉल को शानदार लुक दे रहा है। इस मरून ड्रेस में कमर पर बेल्ट भी है जो प्लीट्स के फॉल को और बेहतर करता दिख रहा है। ड्रेस की स्लीव्स बलून स्टाइल की है, जिसमें वन साइड ऑफ शोल्डर डिजाइन है।
आलिया ने इसके साथ रेड कलर (Red colour) की हाई हील्स कैरी की, जो उनके लुक को पूरा करती दिख रही थी। कानों में उन्होंने बेहद खूबसूरत डैंगलर्स पहने थे। इसका यूनिक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। इसके अलावा आलिया ने और कोई जूलरी नहीं पहनी हुई थी। आलिया ने मेकअप (Makeup) को मिनिमम रखा है। उन्होंने न्यूड मेकअप ऑप्ट करते हुए लिप्स और आइज के लिए लाइट पिंक कलर को चुना था। आइब्रो को उन्होंने ब्राउन पेंसिल से गहरा लुक दिया। बालों को उन्होंने वेवी लुक दिया और उन्हें खुला रखा। तो आप भी इस समर ये आलिया का ये स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।
- Advertisement -