Home » देश-दुनिया » Airtel दे रहा मौका, Contest में हिस्सा लें और जीतें iPhone 8
Airtel दे रहा मौका, Contest में हिस्सा लें और जीतें iPhone 8
Update: Friday, May 4, 2018 @ 1:52 PM
नई दिल्ली। iPhone किसे पसंद नहीं, आज के समय में हर आदमी
iPhone खरीदने की चाहत रखता है, लेकिन किसी न किसी कारण
iPhone खरीद नहीं पाता। हम आपसे कहें कि
आपके पास एक मौका है बिना पैसा दिए iPhone लेने का तो शायद आपको यकीन न है, लेकिन यह सच है। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने सोशल मीडिया पर #T20onAirtel4G नाम से एक कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है। इस Contest में हिस्सा लेने वालों के पास ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 8 को जीतने का चांस होगा।
Airtel हर दिन एक विजेता के नाम का ऐलान करेगा और उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने ऑफिशल पेज के जरिए सूचना देगा। एक सॉफ्टवेयर की मदद से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और उसके माध्यम से 7 लकी विजेताओं को चुना जाएगा।
जरूरी बात यह है कि विजेता को Airtel की तरफ से जीत की सूचना मिलने के बाद संदेश की पुष्टि करनी होगी और 24 घंटे के भीतर जरूरी विवरणों को भेजना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे अयोग्य करार दे दिया जाएगा और ड्रॉ में उसके बाद आने वाले योग्य प्रतिभागी को विजेता माना जाएगा।

इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने और
iPhone 8 जीतने की रेस में शामिल होने के लिए
Airtel सब्सक्राइबर्स को 4 आसान चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा जिसके बारे में हम आपको बताते हैं …
- सबसे पहले Airtel का एक 4जी सिम लीजिए।
- इसके साथ एक सेल्फी लीजिए।
- सेल्फी को अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर #T20onAirtel4G हैशटैग के साथ शेयर कीजिए।
- अपने 3 दोस्तों और एयरटेल इंडिया को टैग कीजिए।
यह स्टेप फॉलो करने के बाद आपको इंतजार करना होगा
Airtel के मैसेज का, हो सकता है सात लकी विजेताओं में से आप भी एक हों।