-
Advertisement

अब सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनवाने के देने होंगे 5-10 रुपए, सरकार ने कल ली तैयारी
Himcahal News: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals)में आने वाले मरीज़ों को झटका लग सकता है। आम आदमी की जेब ढीली करने की तैयारी हो चुकी है। आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार (Sukhu Government) सरकारी अस्पतालों में अब पर्ची बनाने के लिए 5-10 रुपये शुल्क लगाने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल (Health Minister Dr. Dhaniram Shandil)ने कहा कि सरकार ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन वे ख़ुद को अस्पतालों में पर्ची के लिए 10 रुपये चार्ज लगाए जाने के पक्षधर है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्ची बनाने के बाद लापरवाही बरतते हैं, इससे लापरवाही में कमी आएगी और थोड़ा राजस्व भी आएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि इसी तरह PGI चंडीगढ़ में भी पर्ची बनाने का शुल्क लिया जाता है। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में भी यह चार्ज लिया जा सकता है, वे ख़ुद इसके पक्षधर रहे हैं। फ़िलहाल, टेस्ट के लिए शुल्क वसूलने की कोई योजना नहीं है। रोगी कल्याण समिति आने वाले वक़्त अपने शुल्क वसूली कर सकता है। ऐसा करने से लोगों की ओर से किए जाने वाले लापरवाही में कमी आएगी।
संजू चौधरी