-
Advertisement

बोतल में Petrol भरने से इनकार किया तो युवक ने Salesman की कर दी धुनाई
Last Updated on April 8, 2020 by Vishal Rana
पांवटा साहिब। बोतल में पेट्रोल (Petrol) भरने से इनकार करने पर एक युवक ने पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन (Salesman) की धुनाई कर डाली। इस मारपीट में सेल्समैन को चोटें आईं हैं। सेल्समैन ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस थाना पुरुवाला में दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक विजेंदर सिंह निवासी सीयूकुआं (मध्यप्रदेश) ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह फीलिंग स्टेशन सतौन में बतौर सेल्समैन तैनात है।
यह भी पढ़ें: First Hand: कर्फ्यू के बीच Head Constable से हाथापाई की कोशिश, FIR दर्ज
शिकायत में कहा गया है कि जब वह ड्यूटी पर था तो अनुज निवासी सतौन फीलिंग स्टेशन पर आया और एक बोतल में पेट्रोल भरने के लिए कहने लगा। इस पर उसने बोतल में पेट्रोल भरने से इनकार कर दियाए क्योंकि बोतल में पेट्रोल भरना मना है। जब वह पेट्रोल पंप से घर जाने लगा तो अनुज ने उसका रास्ता रोककर पहले गाली गलोच की। इसके बाद उससे मारपीट शुरू कर दी, जिस कारण उसे काफी चोटें आई हैं। इस पर पुरुवाला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।