- Advertisement -
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक 18 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं राजगढ़ (Rajgarh) में एक युवक पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। पहला माला जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते नौणी का बाग में सामने आया है। यहां एक 18 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मृतक की शिनाख्त यश सैनी निवासी अंबाला के तौर पर हुई है जो जमा दो कक्षा का स्टूडेंट (Student) था और नाहन में अपनी नानी के घर रह रहा था। रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को मृत हालत में मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) लाया गया है। इसके बाद एएसपी सिरमौर बबीता राणा मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पता चला कि यश अपने साथियों के साथ था। इस बीच वह कमरे में चला गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा। जब कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे में लटका हुआ मिला। इसके बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गयाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। उधर, एएसपी बबीता राणा ने युवक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा मामला राजगढ़ में सामने आया है। उपमंडल के यशवंतनगर-गिरिपुल में एक व्यक्ति की पहाडी से पांव फिसलने से मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र धर्म सिंह ग्राम पंचायत करगाणु तहसील राजगढ़ (Rajgarh) के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति की गिरिपुल में मीट की दुकान है। मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ भेजा गया है, जहां पर पोस्टमार्टम (Postmortam) करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। वहीं पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी बलवंत ठाकुर ने पहाडी से गिर व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
- Advertisement -