-
Advertisement
हिमाचल: जंगली जानवरों के लिए खेत में लगाए करंट की चपेट में आया युवक, गई जान
इंदौरा। हिमाचल में जंगली जानवरों (Wild Animals) से अपनी फसल बचाने के लिए खेत में लगाए करंट (Electric Shock) की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मामला जिला कांगड़ा के इंदौरा के तहत गांव मलकाणा की मिझली बंड में सामने आया है। मृतक युवक की पहचान हैप्पी सिंह निवासी मोहली, डाकघर हटली, तहसील फतेहपुर (Fatehpur) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसआई पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा मनोहर लाल ने की है। बता दें कि इंदौरा (Indora) के घंडरां, मलाहरी, सुरड्वा, घगवां, प्लाखि, स्नोर आदि गांवों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेतों में करंट लगाया जाता है। बिजली विभाग के खंभों से लगाए करंट से जंगली जानवरों को जान गंवानी पड़ रही है। लेकिन रात को एक युवक ही इसकी चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें:Himachal: तालाब में मिला युवक का शव, नाक से बह रहा है खून, हत्या की आशंका
वहीं अगर इन जंगली जानवरों के अवैध शिकार की बात की जाए तो इस अवैध शिकार को रोकने में वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी भी असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। इंदौरा के इन क्षेत्रों में लोग धड़ले से जंगली जानवरों का अवैध रूप से शिकार कर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। आज इन्हीं सरकारी विभागों की लापरवाही से एक युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, अगर समय रहते इन अवैध शिकारियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग (Electricty Department) फतेहपुर कृष्ण देव शर्मा ने कहा कि यह मामला अभी ध्यान में आया है। वह आज ही स्टाफ को इसका निरीक्षण करने के आदेश जारी करेंगे। अगर कहीं भी इस तरह बिजली का करंट किसी भी खेत (Field) में दिखा तो उसका घर और मीटर का कनेक्शन तुरंत काट दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group