Home»क्राइम / हादसा» Chamba में बैल की टक्कर से खेत जोत रहे युवक की मौत, पांवटा में Suicide
Chamba में बैल की टक्कर से खेत जोत रहे युवक की मौत, पांवटा में Suicide
Update: Saturday, May 5, 2018 @ 10:52 AM
- Advertisement -
चंबा / पांवटा साहिब।बैल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। यह मामला जिला चंबा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परगना जस्सौर गढ़ की पंचायत जस्सौर के गांव नगाली में एक 38 वर्षीय युवक खेत में हल चला रहा था। अचानक बैल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।बैल की टक्कर से युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। सभी लोग घटना को लेकर काफी हैरान हैं। जस्सौर गढ़ पंचायत के वार्ड पंच याकूब मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 11बजे प्यार मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय रोशन दीन अपने खेतों में जुताई कर रहा था तो जैसे ही बैलों को मोड़ने लगा तो एक बैल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्यार दीन की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। प्यार दीन के तीन बच्चे हैं। अब उनके परिवार पर गहरा संकट छा गया है।
वहीं, पांवटा में युवक ने आत्महत्या कर ली है। अनिल कुमार (35) पुत्र इश्रु राम निवासी वार्ड नंबर 7 वाल्मीकि बस्ती पांवटा साहिब घर में अकेला था। उसकी पत्नी 10 साल के बेटे के साथ मायके गई हुई थी। उसके माता-पिता साथ में ही अपने घर पर थे। घर के बाहर टहलते हुए जब पड़ोसियों ने खिड़की से युवक को लटके देखा तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद उन्होंने उसके माता-पिता को इस बारे सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।