- Advertisement -
कुल्लू। विश्व प्रसिद्ध प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा के समीप ढांक में गिरने से काल का ग्रास बने युवक की पहचान हो गई है। युवक की पहचान सेऊबाग निवासी 22 वर्षीय पार्थ ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर के दिन तीन दोस्त मलाणा की पहाड़ियों में नए साल मनाने के गए थे। पार्थ ठाकुर रात के अंधेरे में ढांक से गिर गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पार्थ ठाकुर के दोस्तों ने उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनको उसका कहीं भी पता नहीं चला। उसके बाद जब स्थानीय महिलाओं ने ढाक में फंसे शव को देखा और उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने हिमालयन एडवेंचर रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कड़ी मशक्कत के साथ निकाला। उसके बाद पार्थ ठाकुर के परिजनों ने उसकी पहचान की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के बाद मलाणा के समीप जंगल में ढांक से शव को बरामद किया, जिसके बाद पार्थ ठाकुर के परिजनों ने इसकी पहचान की है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है और पार्थ ठाकुर के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाक ठाकुर के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
- Advertisement -