-
Advertisement
सोलन में बाइक हादसे में युवक की मौत, रोहड़ू में महिला की गई जान
सोलन/शिमला। सोलन जिला में बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, शिमला के रोहड़ू में एक महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से जान चली गई है। बता दें कि सोलन-सुबाथू मार्ग पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। युवक की पहचान हर्ष के तौर पर हुई है। डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बाइक स्किड हुई है, जिसके कारण युवक के सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
उधर, फुलवा देवी (40) पत्नी बुधराम गांव सहानी (शलावट) डाकघर समरकोट तहसील व थाना रोहड़ू जिला शिमला के सिर पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौका पर ही मौत हो गई है। फुलवा देवी अपने खेत से घर को जा रही थी। रोहड़ू पुलिस मौका पर पहुंच कर कार्रवाई की।