- Advertisement -
संजीव कुमार/गोहर। जिला मंडी (Mandi) के उपमंडल गोहर के बखडोग गांव के युवक बोधराज ठाकुर ने डायमंड का हार (Diamond Necklace) महिला को लौटा ईमानदारी की मिसाल पेश की है। करीब दो लाख की कीमत के हार के मिलने से महिला की भी खुशी का भी ठिकाना ना रहा। महिला ने युवक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसका आभार जताया। बोधराज ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शिमला (Shimla) से अपने घर आ रहे थे। उस दौरान बग्गी चैलचौक सड़क मार्ग पर रोपड़ी के पास धूप से चमक रही वस्तु दिखाई दी। मन ना करने के बावजूद भी उन्होंने वस्तु को उठा लिया, जोकि महिला के गले का कोई जेबर प्रतीत हुआ। उठाकर गाड़ी में रख लिया, लेकिन गले का हार आर्टिफिशियल गहनों की तरह लग रहा था। ऐसा लगा कि किसी महिला ने स्वंय फेंका होगा। फिर भी उन्होंने गहने को सुनार की दुकान में दिखाया। जहां मालूम हुआ कि यह डायमंड का हार है, जिसकी करीब दो लाख रुपए की कीमत है।
सराफा दुकानदार की बात सुनते ही बोधराज ठाकुर भौचक्के रह गए। जिस महिला का हार था, उस तक पहुंचने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया और साथ ही फोन के द्वारा चैलचौक बग्गी के एरिया के लोगों से बातचीत करते रहे। फिर एक महिला ने बोधराज को बताया कि यह हार उससे से कहीं गिर गया था। जब वह स्कूटी से ड्यूटी (Duty) जा रही थी। शाम के वक्त बोधराज ने अर्चना पत्नी अभिविवेक गांव हटगढ़ डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी को गहने की पहचान बताने के उंपरात कुछ व्यक्तियों की मौजूदगी में सौंप दिया। महिला ने युवक का आभार जताया। महिला के साथ आए अन्य परिवार के सदस्यों ने बोधराज ठाकुर की ईमानदारी पर उनका धन्यवाद जताया।
- Advertisement -