- Advertisement -
Poison : ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत पड़ते गांव पनोह में जहरीला पदार्थ खाने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पनोह निवासी हर्ष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पनोह निवासी हर्ष ने बुधवार दोपहर को अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत को बिगड़ता देख परिजन उसे स्थानीय एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। युवक ने किन कारणों से जहर खाया, इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -