-
Advertisement
हिमाचल में पिता की बंदूक से गोली मार कर दी बड़े भाई की हत्या, भाभी अस्पताल में
कांगड़ा। कोविड कर्फ्यू के बीच जिला कांगड़ा ( Distt kangra) के गगल में छोटे भाई के बड़े भाई व भाभी को गोली मारने का मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली इस घटना में भाई की मौत हो गई जबकि भाभी को टांडा मेडिकल कॉलेज ( Tanda Medical College)में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस( Police) मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के तहत पुलिस थाना गगल के तहत केटलू गांव के रहने वाले पवन कुमार चौधरी पुत्र पाला राम निवासी गाव केटलु ने अपने बड़े भाई 58 वर्षीय रूमी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। भाभी पुष्पा देवी गोली के छर्रे लगने से घायल है। गगल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने बताया उपरोक्त दोनों सगे भाइयों में अकसर झगड़ा होता रहता था। बीती रात भी पवन कुमार अपने भाई रूमी के घर आया और किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। दोनों में पिता द्वारा ली गई बंदूक को लेकर खूब बहस हुई। पिता की मृत्यु के बाद उपरोक्त बंदूक रूमी कुमार के नाम पर है।
ये भी पढ़ेः मोबाइल चलाने की जिद्द करती थी बेटी, माता-पिता ने रोका तो दे दी जान
पवन ने कहा पिता की बंदूक पर उसका भी हक है। काफी बहस के बाद वो उनके घर से चला गया। थोड़ी देर बाद चुपके से बंदूक को घर से उठाकर ले गया। रात को जब उसका भाई रूमी व उसकी पत्नी पुष्पा लघु शंका के लिए बाहर आये थे और आंगन में चले थे तो पवन कुमार ने उसी बंदूक से आंगन में खड़े होकर उन पर फायर कर दिया।बड़े भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि भाभी को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है यहां पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद गगल पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।