- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है जिसके तहत अगर आप 28 फरवरी तक अपने अकाउंट का केवाईसी (KYC) नहीं करवाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। आरबीआई ने एक एसएमएस (Short Massege Service) के जरिए अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है। बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए केवायसी करवाना जरूरी कर दिया है।
केवाईसी यानी (Know Your Customer) बैंक और ग्राहक के बीच रिश्ते को मजबूत करता है। बिना केवाईसी (KYC) निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एसएमएस में कहा है कि- ‘RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में KYC दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है। कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी एसबीआई शाखा में जाकर संपर्क करें। केवाईसी पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में आपके खाते में भविष्य में किए जाने वाले लेन-देन पर रोक लगाई जा सकती है। अपने बैंक खाते की केवाईसी के लिए ग्राहक को अपना पहचान पत्र देना होगा।
- Advertisement -