नादौन: इलाज के लिए आया युवक डॉक्टर को गालियां बककर भागा
Update: Sunday, September 9, 2018 @ 12:49 PM
हमीरपुर। सिविल अस्पताल नादौन में एक युवक ने लेडी डॉक्टर से बदसलूकी की। युवक डॉक्टर के कमरे में जांच के लिए गया था। वहां दीवार पर एक संत की तस्वीर देखकर वह भड़क गया और लेडी डॉक्टर को गालिया देनी शुरू कर दीं।
लेडी डॉक्टर ने युवक को काफी समझाया, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। उसने कमरे की वीडियो भी बनाई। जब विवाद बढ़ा तो युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।
लेडी डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवा दी है। लेडी डॉक्टर ने अपनी शिकायत में पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।