- Advertisement -
नाहन। यहां की एक फैक्ट्री में अकुशल श्रमिकों की भर्ती के नाम पर धांधली के आरोप लगे हैं। भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए चार युवाओं ने आरटीआई से निकाली गई जानकारी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और धांधली के आरोप लगाए। फिलहाल मामला कोर्ट में पेंडिंग है। युवाओं ने कोर्ट में फैसला होने तक श्रमिकों के अनुबंध का नवीनीकरण और नियमितीकरण रोकने की मांग की है।
चारों अभ्यर्थियों का दावा है कि इस मामले में उन्होंने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की है। ऐसे में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे कर्मियों का न तो अनुबंध नवीनीकरण किया जा सकता है और न ही नियमितीकरण।
नाहन की बिरोजा और तारपीन फैक्ट्री में 2015 को अनस्किल्ड लेबर की भर्ती हुई थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती में योग्य प्रतिभागी को दरकिनार किया गया। भर्ती से बाहर निकाले गए चार प्रतिभागी रामचंद्र, हरीश कुमार, फिरोज खान व संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि जिस प्रतिभागी की हाइट एक सेंटीमीटर कम थी, उसको बाहर किया गया। 4 सेंटीमीटर कम हाइट वाले प्रतिभागी को सिलेक्ट किया गया है। प्रतिभागियों की कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली गई। अभ्यर्थियों ने इस मामले में जयराम सरकार से न्याय की मांग की है।
- Advertisement -