-
Advertisement

BBMB नहर में कूदे युवक और युवती, बेटे को बचाने के लिए पिता ने भी लगाई छलांग
Missing: जिला मंडी में बग्गी के पास एक युवक और युवती ने बीबीएमबी में छलांग लगा दी (Jumped Into BBMB) है। सूचना मिली है कि युवती नहर में बह गई है और युवक को बचाने पहुंचे उसके पिता ने भी नहर में छलांग लगा दी है। जानकारी के अनुसार, घटना के नहर में कूदे युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है जबकि युवती और बचाए गए युवक के पिता लापता (Missing) हैं।
युवती शकरोहा गांव की निवासी बताई जा रही है और युवक का पिता नलसर पंचायत के गांव बोरा का रहने वाला है। युवक और युवती नदी में क्यों कूदे, इस बात का अभी कोई पता नहीं चला है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुट गए हैं।