- Advertisement -
नाहन। पुलिस ने एक बार फिर नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस की सुरक्षा शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीले कैप्सूल सहित एक स्थानीय युवक को जिला मुख्यालय नाहन से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी जय बहादुर उर्फ राजु पुत्र बीरभान निवासी वार्ड नंबर-5, अमरपुर मोहल्ला नाहन को 720 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से यह नशे का सामान यहां लाकर सप्लाई करने जा रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सुरक्षा विभाग में दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से स्पास्मो प्रॉक्सीवन जैसे नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -