- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। एक व्यक्ति की मुस्तैदी के चलते सोलन (Solan) पुलिस ने ATM बदलकर दूसरे के खाते से पैसा निकालने का प्रयास करने के आरोप में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। युवक की पहचान अक्षय कुमार निवासी हरियाणा के तौर पर हुई है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन (Solan) पुलिस को सूचना मिली की आजी के सेंट्रल बैंक स्टेट ATM के पास सुरक्षा गार्ड व एक अन्य व्यक्ति ने एक युवक को पकड़ा है, जिसने ATM में मौजूद व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसका ATM बदल दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि रवि कुमार अपने ATM से पैसे निकाल रहे थे। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया जिसकी पहचान अक्षय के तौर पर हुई है, उसने एटीएम से पैसे निकाल रहे रवि कुमार से कहा कि उसे एटीएम चलाना नहीं आता है और उसने पैसे निकालने हैं, इसलिए उसकी मदद करें। इस पर रवि उसकी मदद करने के लिए वहां खड़ा हो गया। युवक ने अपना एटीएम मशीन में डाला और पिन भी डाला लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले।
इसके बाद बातों में उलझा कर युवक ने रवि से उसका एटीएम ले लिया और कुछ ही देर बाद बातों में उलझा कर उसे एटीएम बदलकर दे दिया। इस पर रवि को शक हुआ और उसने एटीएम में मौजूद सुरक्षाकर्मी की सहायता से इस युवक को पकड़ लिया, जबकि इसका एक अन्य साथी एक वाहन में बाहर खड़ा था, वह वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी साथी की तलाश की जा रही है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस जल्द ही इसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लेगी। उन्होंने कहा जांच में पाया गया है कि एटीएम बदलकर यह युवक दूसरे के खाते से पैसा निकालने की फिराक में थे।
- Advertisement -