- Advertisement -
जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थाईलैंड से आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोने के 6 बिस्कुट बरामद किए गए। एक किलोग्राम वजन के इस सोने को आरोनी अपने बॉडी के एक ऐसे हिस्से में छिपाकर लाया था, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। आरोपी का नाम पंकज साधुवानी बताया जा रहा है।
आशंका है कि पंकज के तार सोने की तस्करी करने वाले किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं। फिलहाल सीमा शुल्क अधिकारी पंकज से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी करने वाले इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर सुरक्षाकर्मियों ने पंकज की बॉडी स्कैन की तो कुछ संदिग्ध लगा। आरोपी के रेक्टम (मलाशय) में धातु होने का संदेश होने पर चिकित्सक को बुलाकर जांच करवाई तो उसमें से एक किलोग्राम सोने के छह बिस्कुट निकले, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 लाख रुपए है। सूत्रों के अनुसार पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने कई खुलासे किए हैं। उसने पूछताछ में बताया कि गिरोह के मुखिया ने उसे एक तस्वीर दी है। तस्वीर वाला व्यक्ति जयपुर एयरपोर्ट के बाहर पंकज का इंतजार कर रहा था। तस्करी करके लाया गया यह सोना उसी व्यक्ति तक पहुंचाया जाना था।
- Advertisement -