- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना ऊना (Police Station Una) के तहत पुलिस ने एक घर में रेड कर एक युवक को 1.56 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी की पहचान अंकुश शर्मा उर्फ अंकी निवासी कोटला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू (SIU) की टीम, जिसमें विकासदीप, अनिल दत्ता, सुच्चा सिंह व नितिन शामिल थे ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटला में एक घर में दबिश दी। वहां पर अंकुश नाम के युवक से हेरोइन (Heroin) बरामद हुई। बताया जा रहा है कि अंकुश शर्मा उर्फ अंकी पर पहले भी चिट्टे का मामला दर्ज है।
पुलिस कोर्ट में अंकी के पिछले मामले की जमानत रद्द करने की मांग भी उठाएगी। पुलिस (Police) यह पता लगा रही है कि युवक के पास हेरोइन कहा से आई। नशे को सप्लाई के पहले भी युवक पर आरोप है। उधर, डीएसपी (DSP) अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -