- Advertisement -
रेवाड़ी। देश व प्रदेश की सरकारें भले ही महिलाओं की सुरक्षा का दम भरते नहीं थकती हों और पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर ऑपरेशन दुर्गा चलाकर महिलाओं की सुरक्षा की बात करता हो, लेकिन धरातल पर प्रशासन और सरकार के तमाम दावे खोखले साबित होते दिखाई पड़ रहे हैं। ताजा मामला रेवाड़ी जिले के जाटूसाना में रहने वाले एक युवक द्वारा मात्र 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने का सामने आया है, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी गांव के स्कूल में पढ़ती है। सुबह जब वह घर से स्कूल के लिए निकलती है, तो गांव का ही रहने वाला 21 वर्षीय युवक हरीश लगातार न केवल उसका पीछा करता है, बल्कि रास्ते में उसके साथ अशलील हरकतें भी करता है। आखिरकार परेशान छात्रा ने परिजनों के साथ आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाती है।
- Advertisement -