- Advertisement -
शिमला। जिला शिमला के तारा देवी (Tara Devi) में SIU की टीम ने एक युवक को नशे के सामान के साथ पकड़ा है। युवक की पहचान निहाल उर्फ शुभम पुत्र राजकुमार निवासी रिहाइश हाउस नंबर 54/5 जतोग कैंट शिमला के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने युवक के कब्जे से 1 ग्राम चिट्ठा वह 15.20 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बालूगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगामी छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -