- Advertisement -
चंडीगढ़। सेक्टर 31 थाना पुलिस की टीम ने एक युवक को नकली करंसी के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से पिस्तौल और हेरोइन भी बरामद हुई है। पुलिस अब युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जापानी गार्डन के पास नाका लगाया गया। यहां एक संदिग्ध युवक की तलाशी लेने के दौरान उससे नकली करंसी बरामद हुई।
युवक के पास करीब 39 हजार की नकली करंसी (Fake Currency) मिली है। तलाशी ली गई तो उससे एक पिस्तौल और 50 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक की पहचान राम दरबार निवासी सागर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जापानी गार्डन के पास नाका लगाया गया। यहां एक संदिग्ध युवक की तलाशी लेने के दौरान उससे नकली करंसी बरामद हुई।
- Advertisement -