- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (#Una) के बंगाणा उपमंडल के बडूही चौक के समीप पड़ते गांव दिलवां में एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। गौरतलब है कि यह बाइक शनिवार को जिला के गांव धमांदरी से चोरी हुई थी। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बाइक (#Bike) चोरी होने के संबंध में थाना सदर में शिकायत भी दे रखी थी। जिसके आधार पर केस दर्ज करते हुए पुलिस (Police) मामले की जांच में भी जुटी थी। जिस व्यक्ति की बाइक चोरी हुई थी, उसी के किसी रिश्तेदार ने रविवार को दिलवां में बाइक की पहचान की और बाइक पर सवार युवक को रोका। जब उससे बाइक के बारे में पूछा गया तो वो सही जवाब ना दे सका।
बाइक चोरी करने वाले की पहचान उसकी जेब से निकले आधार कार्ड से की गई। जिस पर उसका नाम और पता गुरमीत सिंह पुत्र तीर्थ राम गांव लोअर बसाल के रूप में अंकित था। घटना के फौरन बाद थाना सदर की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना ऊना की पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और चोरी करने वाले युवक को अपनी हिरासत में लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर (DSP Head Quarters Ramakant Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया के पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।
- Advertisement -