- Advertisement -
बिलासपुर/ सोलन। जिला बिलासपुर में एक युवक ने जूतों के फीतों का फंदा लगा कर जान दे दी। जिला बिलासपुर ( Bilaspur Distt)में बरमाणा कैंची मोड़ एवं पुलिस थाना से लगभग 600 मीटर की दूरी पर एक शव पेड़ से लटका पाया गया। नेशनल हाईवे ( NH)से सटे पेड़ से लटके युवक की पहचान नेर चौक निवासी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर बरमाणा पुलिस( Barmana Police) घटनास्थल पर पहुच कर प्राथमिक करवाई शुरू कर दी है। बरमाना थाना के अंतर्गत पंकज कुमार ( 23) पुत्र गोपाला राम गांव डडौर, डाकघर ढाब्बण, थाना बल्ह( मंडी) ने बरमाणा कैंची मोड़, एनटीपीसी कार्यालय के पास जूतों के फीतों से टाली के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त युवक बरमाणा के समीप लघट में फर्नीचर की दुकान में काम करता था तथा शाम के समय बस से घर के लिए निकला था।
उधर सोलन जिले के थाना बरोटीवाला के तहत सतीवाला मार्ग पर बैंक के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 8 बजे बरोटीवाला में यूको बैंक के नजदीक एक बाइक चालक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गया तथा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कुमंद शर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई। थाना प्रभारी बरोटीवाला मोहर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है। सभी पहलुओं के मद्देनजर जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -