Home»हिमाचल» युवा कांग्रेस ने लगाया चंडीगढ़- देहरादून हाईवे 07 पर जाम
युवा कांग्रेस ने लगाया चंडीगढ़- देहरादून हाईवे 07 पर जाम
Update: Saturday, September 8, 2018 @ 10:20 AM
- Advertisement -
पांवटा।राफेल डील में कथित घोटाले, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सिरमौर कांग्रेस सड़कों पर उतरी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुआई में कांग्रेसियों ने माजरा में विरोध प्रदर्शन किया व चंडीगढ़-देहरादून हाईवे-07 पर जाम लगाया।
युकां नेताओं का कहना है कि यदि मामले में जल्द निष्पक्ष जांच नहीं बिठाई गई तो भविष्य में और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। अजय सोलंकी ने कहा कि 2014 में सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी ने महंगाई कम करने और युवाओं को रोजगार देने से वादे किए थे लेकिन आज हालात यह हैं कि बेरोजगारी और महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मनीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भ्रष्टाचारी सरकार के विरोध में 10 सितंबर को कांग्रेस भारत बंद करने जा रही है। यदि हालात नहीं सुधरे और डीजल पेट्रोल के दाम कम नहीं हुए तो युवा कांग्रेस देश भर में उग्र आंदोलन करेगी।
पालमपुर में गरजी युवा कांग्रेस
पालमपुर। युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को एसडीएम पालमपुर के खिलाफ रैली निकाली और मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसमें गोकुल बुटेल, यदुपति ठाकुर, रविंदर राव, नीरज शर्मा, गगन, सन्नी बलारु, अजय कुमार, रिंकू बौलोरिया सहित युकां के कई पदाधिकाररियों ने भाग लिया। युकां के महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ठंडोल पंचायत में एक लावारिस बैल ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, इससे उसकी मौत हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एसडीएम से मिले थे। लेकिन इस दौरान उनकी बात नहीं सुनी गई। इस मसले को लेकर युवा कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम के विरुद्ध रोष मार्च निकाला व एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।