- Advertisement -
शिमला। kathua, unnao और सूरत में महिलाओं के साथ हुए दरिंदगी के खिलाफ आज युवा Congress ने Candle March निकाला। जिसमें युवा कांग्रेस ने देश में इस तरह के बढ़ रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा की है। इससे पहले आज मडावग में Youth Congress की एक बैठक चौपाल ब्लॉक के Youth Congress के अध्यक्ष हेमंत डोगरा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश के सचिव प्रेम डोगरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के पश्चात बाजार में Candle March निकाल कर प्रर्दशन किया गया और आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा की मांग की गई। Youth Congress ने मांग की है की इन बलात्कारियों को तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है की इन अत्याचारों पर वहां की सरकारें लगाम लगाने में बिलकुल ही असफल रही हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैठक और कैंडल मार्च में भाग लिया, जिसमें बालम गोग्टा, अनीश दीवान, दीपक, अनिल व चंदन डोगरा, अनूप व बॉबी अजटा, सिंदिया रपटाए, कमलेश राणाए, अज्जू अजटा, काकू चौहान, संजू चौहान, विशाल जनटा, संजू, हेमराज, अमित पोटन दिनेश सोक्टा, सूरी सेम्टा मोहन लाल थिस्टा इत्यादि शामिल हुए।
- Advertisement -