केरल त्रासदी को सौंपा ड्राफ्ट
Update: Friday, September 7, 2018 @ 10:19 PM
धर्मपुर। युवा कांग्रेस ने केरल राहत कोष के लिए 41500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एसडीएम धर्मपुर एचएस राणा को सौंपा। युवा कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने धर्मपुर सेवादल अध्यक्ष राकेश मेलर, उपप्रधान तेनेहड़, धर्मपुर कॉलेज की एनएसयूआई अध्यक्ष सुषमा, जिला सचिव एनएसयूआई राहुल भारती, यूथ कांग्र्रेस धर्मपुर के प्रधान विजय सिंह, कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह कटवाल, महासचिव यूथ कांग्रेस राजेंद्र कटवाल, पूनम, सौरभ गुलेरिया, प्रिया, पल्लवी, नेहा, पूजा व पूनम की मौजूद में यह ड्राफ्ट एसडीएम को सौंपा। बता दें कि जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में केरल राहत कोष के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए यूथ कांग्रेस ने अभियान चलाया था, जो कल समाप्त हो गया।