-
Advertisement
हिमाचल में घोटालों पर बिफरी युकां, धरना-प्रदर्शन कर मामला दर्ज करने की मांग
शिमला। हिमाचल में हुए चारा घोटाला ओर हिमाचल विश्वविद्यालय में हुए 1.13 घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मामला दर्ज करने की मांग की गई। शिमला में भी युवा कांग्रेस ने शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जिसके बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया । युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर पशुओ का चारा डकारने के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अधिकारियों ने किया चारा घोटाला, स्कूली वर्दी में भी लगी सेंध
युवा कांग्रेस महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है आये दिन इन सरकार में घोटाले हो रहे है। अभी हाल ही आई कैग की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग और विश्वविद्यालय हुए घोटाले उजागर हुए है । जहा पशुओ का चारा ही डकार गए और विश्वविद्यालय में 1.13 करोड़ का घोटाला हुआ और घोटाले करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाए रिपोर्ट पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आज प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
ऊना में भी रोष प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने बुधवार को ऊना में डीसी ऑफिस के बाहर प्रदेश सरकार पर चारा घोटाला करने का आरोप जड़ते हुए जमकर रोष प्रदर्शन किया। बुधवार को जिला के युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिल अग्निहोत्री और जिलाध्यक्ष राघव राणा की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों ने इस दौरान घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सीबीआई से इसकी जांच करवानी चाहिए। ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की इस मांग को प्रदेश सरकार अनदेखा करती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस के सत्तासीन होने पर इस मामले की जांच करवाकर दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। अखिल अग्निहोत्री और राघव राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का फायदा देकर सत्ता में आई थी लेकिन अब जाते-जाते सरकार के घोटाले सामने आने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार का असली चेहरा भी बेनकाब हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page