- Advertisement -
नाहन। पीएम के खिलाफ दीवारों पर अपशब्द लिखने के मामले में गिरफ्तार किए प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव ओपी ठाकुर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से ओपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
जमानत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओपी ने ठाकुर ने कहा कि बीजेपी नेताओं के दबाव मे आकरं पुलिस ने उनपर देशद्रोह का केस दर्ज किया, जिसे बाद में हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि हम भारत की न्यायिक व्यवस्था, संविधान पर पूरा विश्वास रखते हैं।
मोदी सरकार के प्रति उनमें ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं में नाराजगी का माहौल है। लिहाजा, वह भी इसी नाराजगी का हिस्सा है। मैं देश का एक नौजवान हूं और देश के युवा आज बेरोजगार है। बेरोजगारी के नाम पर मोदी सरकार ने युवाओं को ठगा है। राफेल में घोटाला हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
ये सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है। इसको लेकर ये मेरी नाराजगी थी और जो मैंने लिखा, उसको लेकर विवाद खड़ा किया गया। ये सब बीजेपी नेताओं के दबाव में हुआ। इसकी युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है।
- Advertisement -