-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस की हड़ताल, सिटिंग जज से जांच की मांग
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस जयराम सरकार पर लगातार हमले कर रही है। युवा कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू कर दी है। विरोध स्वरूप युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शिमला में डीसी व एसपी ऑफिस बाहर हड़ताल पर बैठ गए हैं। युवकां कांग्रेस की मांग है कि पेपर लीक मामले की जांच किसी सिटिंग जज से जांच करवाई जाए। युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि जिन पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से पेपर लीक हुआ है, उन अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, साथी भी हिरासत में
भंडारी ने मांग की है कि जब तक सरकार पेपर लीक मामले की जांच सिटिंग जज की निगरानी में नहीं करवाती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने की मांग की है। इसके पीछे उनका तर्क है कि कुंडू के पद पर रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि SIT में ईमानदारी से काम करने वाले अफसरों को फ्री-हैंड दिया जाए और जिन अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें एसआईटी से हटाया जाए।
यह भी पढ़ें-ऊनाः सड़कों पर उतरे अमित के परिजन, नशा निवारण केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भंडारी का आरोप है कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले 75 हजार से अधिक परिवारों के साथ खिलवाड़ किया है। खासकर उन बेरोजगारों की उम्मीदों पर पानी फिरा है जिन्होंने दिन रात मेहनत करके परीक्षा पास कर ली थी।