- Advertisement -
सुंदरनगर। युवा कांग्रेस सुंदरनगर व युवा कांग्रेस बल्ह ने देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने मंडी युवा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में ललित चौक से एडसीएम कार्यालय सुंदरनगर तक रोष रैली निकाली और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश में कोई भी नया बड़ा परिवर्तन नहीं ला पाई है मात्र आम जनता पर उल्टा महंगाई ठोक दी है। बेरोजगारी की दर प्रति वर्ष बढ़ रही है।
शिमला। युवा कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर गुब्बार निकाला। इस मौके पर पेट्रोल, गैस, डीजल, दूध के आसमान छूते दाम के विरोध में नारेबाज़ी की। युवा कांग्रेज़ शिमला शहरी के अध्यक्ष आकाश सैनी ने कहा कि डीजल व पेट्रोल की कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। हर दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पेट्रोल.डीजल की कीमत सौ से पार हो जाएंगी।
किन्नौर। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में युवा कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई को लेकर रैली निकाली गई। रैली के बाद रिकांगपिओ चौक पर कई नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए महंगाई को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर बरसे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर प्रताप नेगी ने बताया कि जिला युवा कांग्रेस ने आज महंगाई को लेकर आंदोलन किया है, जबसे केंद्र में मोदी की सरकार बनी है, तबसे लेकर आज तक आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है।
- Advertisement -