- Advertisement -
शिमला। युवा कांग्रेस (Youth congress) 26 अगस्त यानी सोमवार को हिमाचल विधानसभा का घेराव करेगी। चौड़ा मैदान में युवा कांग्रेस (Youth congress) आक्रोश रैली निकलेगी, जिसका नाम “हिमाचल बचाओ” रखा गया है। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार (Jai Ram Government) हर मोर्चे पर फेल रही है।
हिमाचल में साढ़े तेरह लाख बेरोजगारों युवाओं की फौज खड़ी हो गई, लेकिन प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार धारा 118 में सरलीकरण कर निवेशकों को बुलाने जा रही है। यह हिमाचल के हितों को बेचने की साजिश है। हिमाचल में नशा खूब फल फूल रहा है, जिससे युवा नशे की गर्त में जा रहा है। पुलिस के कुछ लोग भी इस धंधे में शामिल हैं। इसी को लेकर 26 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
- Advertisement -