- Advertisement -
सोलन। जिला सोलन के परवाणू में पार्टी कर रहे 5 लोगों में से एक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। परवाणू पुलिस (Parwanoo Police) ने स्थिति को स्पष्ट करने के लिए फॉरेंसिक की टीम का भी मौके पर बुलाया। जानकारी के अनुसार सोनू राणा पुत्र जगदीश कुमार निवासी हमीरपुर परवाणू के एक निजी उद्योग में कार्यरत था। उच्चा परवाणू स्थित किराए के कमरे में अपने अन्य साथियों नीरज व पंकज के साथ रहता था। बुधवार को सुबह करीब 9 बजे वह अपने कार्यालय गया, जहां पर उसे महेंद्र, नरेश व नीरज मिले। उनका पार्टी का प्लान बना। वह सोनू के कमरे में आए। कमरे में पहले से ही पंकज आराम कर रहा था। सभी ने किराये के कमरे के ऊपर खाली पड़ी चौथी मंजिल पर चूल्हे में आग जलाई तथा खाना बना कर वहीं पर शराब पीने लग गए। इसी दौरान पंकज अपने कार्यालय के साथ के होटल से चपातियां लेकर आया।
सोनू ने शराब खत्म होने पर पंकज तथा नीरज को दोबारा एक बोतल लाने के लिए भेजा। जिस पर वह दोनों एक बोतल और लेकर आए। शराब खत्म होने के बाद पंकज खाना खाने के बर्तन लेकर नीचे कमरे की तरफ आ रहा था तो उसने किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनी। इसी दौरान धरातल मंजिल पर रहने वाले नेपाली भी बाहर आए तो देखा कि सोनू नीचे गिरा पड़ा था और उसके सिर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। इसके बाद सभी ने उसे ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा नहीं मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
- Advertisement -