-
Advertisement
पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरी कार- युवक की मौत, हरियाणा की महिला को आया हार्टअटैक
सोलन/कुल्ल। हिमाचल में पड़ोसी राज्यों से घुमने आए दो पर्यटकों की अलग-अलग हादसों में मौत हुई है। सोलन जिला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कुल्लू में एक बुजुर्ग महिला की हार्टअटैक से मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।
यह भी पढ़ें:मंडीःलडभडोल में निजी बस और टिप्पर में जबरदस्त भिड़ंत, मच गई चीखों पुकार
शिमला कालका एनएच पर आज सुबह कंडाघाट से दो किमी दूर डेढ़घराच में पर्यटकों का एक वाहन पहाड़ से टकरा कर खाई में गिर गया। इस गाड़ी (एचआर-26 बीसी 9901) में चरखी दादरी के छह पर्यटक शिमला से वापस चंडीगढ़ जा रहे थे। डेढ़घराच में वाहन हादसे का शिकार हो गया। घायल अवस्था में गाड़ी में सवार भविष्य, मयंक , श्याम सुंदर, आयान , दीपक व सुमित को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने 19 वर्ष के सुमित को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी सोलन ने हादसे की पुष्चि की है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और पर्यटक दोनों की मौत
कुल्लू में हरियाणा से कुल्लू घूमने आई बुजुर्ग पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस महिला की हचान सुनीता( 68) पत्नी सतीश शर्मा हाउस नंबर 306 सेक्टर 2 पंचकूला के रूप में हुई है। महिला को बंजार में दिल का दौरा पड़ा। परिजन उसे बंजार अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…