- Advertisement -
फतेहपुर। शिवोथान मंदिर भरमाड़ में मेले लगाने आए एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। 30 वर्षीय अखिल कुमार सूद अपने माता-पिता के साथ कमरे में सोया हुया था कि रात लगभग तीन बजे उसे चक्कर आने लगा तो उसने माता-पिता को उठाया। ऐसा लगा कि सोते वक्त उसे सांप ने काटा था।
परिजन उसे जल्द शिवोथान मंदिर भरमाड़ ले गए, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे पहले जवाली और फिर नूरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर अखिल की मौत हो गई। अखिल के पिता नरेंद्र कुमार सूद निवासी राजपुर, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा ने बताया कि वह मेलों मे झूले लगाने का काम करते हैं। अखिल उनका इकलौता बेटा था।
- Advertisement -