- Advertisement -
हमीरपुर। जिला के चलोखर में स्कूल बस व बाइक में टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत( Death)हो गई। हादसा ( Accident)सुबह के समय हुआ जब आशीष कुमार ( 18) पुत्र पुरुषोतम चंद, चलोखर नरेली बाइक ( एचपी 22-9776) पर सवार हो कर दूध देने जा रहा था कि चलोखर के समीप सामने से आ रही गुरुकुल स्कूल की बस ( एचपी -67- 2025) ने उस की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस( Police) मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -