- Advertisement -
नाहन। देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे ( Road accodent) में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज नाहन में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़( PGI Chandigarh) के लिए रेफर किया है
जानकारी के अनुसार एनएच-07 पर कोलर के तहत कटासन देवी मंदिर के पास एक बाइक( bike) सुबह सवेरे करीब पांच बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे में बगाला बस्ती माजरा निवासी गुलफाम (21)पुत्र जगीरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य सवार बिट्टू (25) पुत्र महीपाल निवासी बगाला बस्ती माजरा और आजाद (19) पुत्र खीदाराम निवासी बगाला बस्ती माजरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल कालेज नाहन ( Medical College Nahan) पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। उधर, नाहन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -